WhatsApp Group Join Join Now
Telegram Group Join Join Now

UPI Charges From 1st April 2023 क्‍या 1 अप्रैल 2023 से UPI द्वारा 2000 से ज्‍यादा भुगतान करने पर देना होगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच

UPI Charges From 1st April 2023 क्‍या 1 अप्रैल 2023 से UPI द्वारा 2000 से ज्‍यादा भुगतान करने पर देना होगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच UPI Charges From 1st April In Hindi, UPI Charges Latest News 2023, UPI Charges From 1st April Real News, UPI Charges From 1st April is Fake Or Real, UPI Charge Form 1st April 2023 News जैसा कि आप सब जानते हैं आज के समय में हर इंसान के फोन से यूपीआई द्वारा पेमेंट होता है डिजिटल लेनदेन में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले यूपीआई (UPI) के जरिए भुगतान क्‍या 1 अप्रैल से महंगा होने जा रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने से 2000 रुपये से ज्‍यादा के यूपीआई भुगतान पर 1.1 फीसदी शुल्‍क देना होगा इसी को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने नोटिस जारी किया है संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है

 

UPI Charges From 1st April 2023 क्‍या 1 अप्रैल 2023 से UPI द्वारा 2000 से ज्‍यादा भुगतान करने पर देना होगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच

 

Table of Contents

UPI Charges From 1st April 2023 In Hindi

वर्तमान समय में हर महीने यूपीआई के माध्यम से करीब 8 खरब कब दान किया जाता है जो Phone Pe, Paytm, Google Pay, Amazon Pay आदि ऐप द्वारा होता है सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही इस खबर को देखते हुए एनपीसीआई ने नोटिस जारी किया है जिसके माध्यम से बताया है यूपीआई के जरिये भुगतान आगे भी फ्री और आसान बना रहेगा. इसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह पहले की तरह की पूरी तरह मुफ्त रहेगा चाहे आप किसी भी एप्लीकेशन द्वारा यूपीआई से ट्रांजैक्शन करें उसका कोई चार्ज नहीं लगेगा इसका फायदा खुदरा ग्राहकों को मिल रहा है. यह सुविधा आगे भी मुफ्त बनी रहेगी और खाते से खाते में लेनदेन पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा सभी लोग निशुल्क में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं

 

राजस्थान शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें Click Here

 

UPI Charges In Hindi

बदलते वक्त के साथ ही Unified Payment Interface यानी (UPI) आम लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है आजकल ज्यादातर लोग हर छोटी बड़ी खरीदारी, भुगतान के लिए UPI के जरिए पेमेंट करना पसंद करते हैं ऐसे में अब यूपीआई को संचालित करने वाला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू किया जाएगा इस नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति PPI जैसे मोबाइल वॉलेट के जरिए व्यापारियों को 2,000 रुपये से अधिक के पैसों ट्रांसफर करता है तो ऐसी स्थिति में इसे इंटरचेंज फीस देनी होगा विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन से प्राप्त करें

 

UPI Charges NPCI Circular

UPI Charges From 1st April 2023 क्‍या 1 अप्रैल 2023 से UPI द्वारा 2000 से ज्‍यादा भुगतान करने पर देना होगा 1.1% शुल्‍क, NPCI ने बताया सच

WhatsApp Group Join Join Now
x