New REET Recruitment राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET Bharti का आयोजन होगा

New REET Recruitment राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET Bharti का आयोजन होगा REET Vacancy New Rule In Hindi, REET Vacancy New Rule Notification, Rajasthan New REET Bharti, REET Bharti Will Be Organized Every Year Like UPSC in Rajasthan जैसा कि आपने सुना राजस्थान में यूपीएससी की तरह हर साल रीट की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा शिक्षा मंत्री पीड़ीकला ने बताया कि इसे लागू करने के लिए राजस्थान सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है शिक्षा मंत्री ब्रिकलाने बताया कि राज्य सरकार हर साल रीट के खाली पदों को भरेगी जिसके माध्यम से एक भी पद खाली नहीं रहेगा बेरोजगार बीएड और बीएसटीसी धारी युवकों को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी विस्तृत जानकारी नीचे नोटिफिकेशन के माध्यम से देखें

 

New REET Recruitment राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET Bharti का आयोजन होगा

 

REET Vacancy New Rule In Hindi

ऐसा कि आपको पता है रीट की भर्ती हर 3 या 4 सालों में आयोजित होती है उसको देखते हुए राजस्थान में अध्यापकों के बहुत से खाली पद रह जाते हैं इसी के आधार पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मीडिया के सामने बताया कि राजस्थान में यूपीएससी की तरह हर साल अब रीट का आयोजन भी करवाया जाएगा जिसको लेकर राजस्थान सरकार लगातार तैयारियां शुरू कर दी है जल्द ही यह प्रोसेस शुरू होगा और बेरोजगार युवकों के लिए इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा, यूपीएससी की तर्ज पर हर साल रीट की भर्ती से मिलेगा बेरोजगारों को लाभ

 

राजस्थान में बेरोजगारों की प्रमुख मांगे

बेरोजगारों ने सरकार के सामने काफी प्रमुख बातें बताई हैं जिसमें प्रमुख मांग है एक लाख की नई पदों पर भर्ती जो आचार संहिता से पहले होनी चाहिए भर्ती परीक्षाओं को संविदा पर नहीं करवा कर लिखित परीक्षा के माध्यम से करवा जाए और भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू को खत्म किया जाए, सीईटी में न्यूनतम प्रतिशत तय किया जाए और भर्ती में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाए REET Level 2 में पदों की संख्या 4500 बढ़ाई जाए युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन किया जाए भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य और केंद्र सरकार उम्र कैद की सजा का प्रावधान करें

New REET Recruitment राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET Bharti का आयोजन होगा

 

1 लाख पदों की भर्ती विज्ञप्ति जारी होगी राठौड़

चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि ना ही जोशी और ना ही राजेंद्र राठौड़ आए हैं मैं आज आप सभी से वादा करता हूं कि आचार संहिता लगने से पहले 1 लाख पदों की भर्ती विज्ञप्ति जारी हो जाएगी जितने लोग आप चाहेंगे उतने लोग से सीएम गहलोत मिलेंगे बेरोजगारों का 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह है सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात करेगा

Join WhatsApp Group
Join Telegram Group 

 

10 मुद्दों को लेकर जुटे बेरोजगार

राजस्थान में बेरोजगारी, पेपर लीक, रोजगार जैसे 10 मुद्दों को लेकर बेरोजगार जयपुर में त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक भवन में जुटे हैं खास बात यह है कि इसमें सत्ताधारी पार्टी के साथ ही विपक्षी पार्टी से भी नेताओं को बुलाया गया है कांग्रेश के शिक्षा मंत्री पीड़ीकला और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी की ओर से सिर्फ रामलाल शर्मा ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ नहीं पहुंच पाए

WhatsApp Group Join Join Now