Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त और समय यहां से देखें

Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त और समय यहां से देखें Diwali Shubh Muhurat 2023 In Hindi, Diwali Pujan Shubh Muhurat 2023, Diwali Puja Muhurat 2023, Diwali Shubh Puja Muhurat 2023, Diwali Pujan Muhurat 2023, Diwali Puja Shubh Time 2023, Diwali Pooja Muhurat And Time 2023, Diwali Shubh Muhurat And Time, Diwali Puja Aarti, Laxmi Pujan Diwali 2023 Muhurat Time, Diwali Puja Shubh Muhurat Home, Shop, Dukan Released Visit @rpresult.com
हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दीपावली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दीपावली 12 नवंबर दिन रविवार यानी कल मनाई जाएगी दिवाली की रात लक्ष्मी-गणेश की पूजा का सबसे अधिक महत्व होता है। मान्यता है कि यदि आप सच्चे मन और विधि विधान से पूजा करते हैं, तो धन की देवी मां लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और आप पर लक्ष्मी-गणेश जी की कृपा बनी रहेगी दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर की शाम 5 बजकर 40 मिनट से लेकर 8 बजकर 36 मिनट तक है। वहीं लक्ष्मी पूजा के लिए महानिशीथ काल मुहूर्त रात 11 बजकर 39 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक है दीपावली पर घर, दुकान, ऑफिस एवं कारखाने लक्ष्मी पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त नीचे बताया गया है

Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त और समय यहां से देखें

Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 (दिवाली लक्ष्मी पूजा मुहूर्त)

दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाता है। ऐसे में शुभ मुहूर्त पर विधि-विधान के साथ पूजन करने से जीवन में खुशियां आती हैं। तो चलिए जानते हैं दिवाली की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और इस दिन क्या करें और क्या नाक करें दीपावली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं जो दोपहर सभा 1:15 से रात 2:32 बजे तक रहेंगे इसमें आप अपने घर, दुकान, ऑफिस और कंपनी के हिसाब से मुहूर्त देख सकते हैं

दीपावली पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त = शाम 5:40 से रात्रि 8:36 तक

घर में पूजन के लिए मुहूर्त = शाम 5:41 से रात्रि 8:57 तक

दुकान में पूजन के लिए समय = दोपहर 1:15 से दोपहर 2:58 तक तथा शाम 5:40 से रात्रि 8:57 तक

ऑफिस और कंपनी में दीपावली पूजन का समय = दोपहर 1:15 से दोपहर 2:58 तक तथा शाम 5:40 से रात्रि 8:57 तक

दिवाली पूजा सामग्री 2023 (Diwali 2023 Puja Samagri List In Hindi)

  • एक चौकी, लाल कपड़ा (आसन के लिए लाल या पीले रंग का कपड़ा, लकड़ी की चौकी, आम के पत्ते)
  • मां लक्ष्मी, गणेश जी, माता सरस्वती और कुबेर देव की मूर्ति
  • अक्षत्, लाल फूल, कमल के और गुलाब के फूल, माला, सिंदूर, कुमकुम, रोली, चंदन
  • सुपारी, लौंग, इलायची
  • अक्षत यानी साबुत चावल के दानें
  • एक तांबे या पीतल का कलश
  • दो नारियल, 2 बड़े दीपक, 11 छोटे दीपक, आम के पत्ते, पान के पत्ते, कुमकुम
  • हल्दी, दूर्वा, मौली, घी, जल पात्र
  • गंगाजल, पुष्प, कमल का फूल, मीठे बताशे, खील, मिठाई
  • कलश, पीतल का दीपक, मिट्टी का दिया, रुई की बत्ती, नारियल, लक्ष्मी और गणेश के सोने या चांदी के सिक्के, धनिया
  • फल, पकवान, सरसों का तेल, दीये की बाती
  • धूप, अगरबत्ती, मेवे

दिवाली 2023 पूजा विधि (Diwali Puja Vidhi 2023)

  1. दीपावली पूजन में मुख्य रूप से मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसे में पूजा के लिए सबसे पहले पूजा स्थान को साफ करें
  2. पूजा के लिए सबसे पहले एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं
  3. फिर इस चौकी पर बीच में मुट्ठी भर अनाज रखें। कलश को अनाज के बीच में रखें
  4. इसके बाद कलश में पानी भरकर एक सुपारी, गेंदे का फूल, एक सिक्का और कुछ चावल के दाने डालें। कलश पर 5 आम के पत्ते गोलाकार आकार में रखें। बीच में देवी लक्ष्मी की मूर्ति और कलश के दाहिनी ओर भगवान गणेश की मूर्ति रखें
  5. भगवान गणेश, माता लक्ष्मी एवं सरस्वती, कुबेर देव को तिलक करें और दीपक जलाएं। कलश पर भी तिलक लगाए। भगवान गणेश और लक्ष्मी को फूल चढ़ाएं।
  6. उसके बाद पूजा के लिए अपनी हथेली में कुछ फूल रखें
  7. लक्ष्मी जी की मूर्ति लें और पंचामृत से स्नान कराएं। फिर पानी से स्नान करा कर और साफ कपड़े से पोछें। मूर्ति पर हल्दी, कुमकुम और चावल डालें, माता को माला पहनाए और अगरबत्ती जलाएं। नारियल, सुपारी, पान का पत्ता माता को अर्पित करें
  8. घर के अंदर और बाहर मिट्टी के दीपक जलाएं। घर के प्रत्येक कोने में रोशनी रखें। दीपावली पर आंगन, दरवाजे और खिड़कियों पर फूलों की माला लगा सकते हैं
  9. पूजा करते समय घी और तेल दोनों के दीपक जलाए जाते हैं। भगवान के दाहिने हाथ यानी आपके बाएं हाथ की तरफ घी का दीपक और आपके दाहिने हाथ की ओर तेल का दीपक जलाएं
  10. थाली में दिया लें, पूजा की घंटी बजाएं और गणेश एवं लक्ष्मी जी की आरती करें। भोग लगाने के लिए फल, मिष्ठान आदि रखें। पूजा के लिए रुपए या सिक्के आदि रख सकते हैं

श्री गणेश जी की आरती

Diwali Puja Shubh Muhurat 2023 दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त और समय यहां से देखें

आरती श्री लक्ष्मी जी की

आरती हनुमान जी की

WhatsApp Group Join Join Now