Rajasthan Special 2 Year Bed Course Closed दो वर्षीय बीएड कोर्स की मान्यता रद्द, अध्यापक बनने के लिए 4 वर्षीय बीएड कोर्स अनिवार्य Rajasthan 2 Year B.Ed Course Closed, Special 2 Year BEd Course Closed, 2 year B.Ed course closed, now to become a teacher you will have to do 4 year course, Rajasthan 2 Year Bed Course Cancelled, BED Course 2 Year Closed In Rajasthan Check All Details Visit Notification Link In Down
जी हां आपने सही सुना राजस्थान में अब अध्यापक भारती में शामिल होने के लिए आपके पास 4 वर्षीय बीएड कोर्स का होना अनिवार्य है जो अभ्यर्थी 2 वर्ष B.Ed कोर्स कर रखे हैं उनकी मान्यता रद्द कर दी गई है, राजस्थान बीएड 2 वर्षीय कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा, पूरी तरह से बंद हुआ 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स, अब 4 वर्षीय कोर्स को मिलेगी मान्यता, राजस्थान सहित देश भर के सभी स्पेशल 2 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया है अभ्यर्थी सत्र 2024-25 से केवल 4 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स ही कर पाएंगे, संपूर्ण जानकारी नीचे ऑफिशल नोटिस में देखें
2 Year BEd Course Closed
भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. RCI ने शैक्षणिक सत्र 2024-24 से पूरे देश में 2 साल के स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला किया है. RCI की ओर से अब 2 साल नहीं, बल्कि चार साल के स्पेशल बीएड कोर्स को ही मान्यता दी जाएगी. दरअसल, RCI ही पूरे भारत में कराई जा रही 2 वर्षों की बीएड को मान्यता देती है. इससे जुड़े मामलों पर अंतिम फैसला सुनाने का हक सिर्फ RCI को ही है भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा इस संबंध में 04 जनवरी 2024 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है अभ्यर्थी सत्र 2024-25 से केवल चार वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स ही कर पाएंगे
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें Join Now
Special BEd Course 2 Year Closed
देशभर में चल रहे दो साल के विशेष बीएड कोर्स को अब हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. अगले शैक्षणिक सत्र 2024-2025 से केवल चार वर्षीय विशेष बीएड पाठ्यक्रम को मान्यता दी जायेगी. भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में संचालित होने वाले विशेष बीएड पाठ्यक्रमों को केवल आरसीआई ही मान्यता देता है। आरसीआई ने अपने सर्कुलर में यह साफ कर दिया है. आपको बता दें कि पूरे देश में करीब 1000 ऐसे संस्थान/ विश्वविद्यालय हैं, जहां यह कोर्स कराया जा रहा है।
2 Year Special Bed Course Closed
सूत्रों ने बताया कि स्पेशल बेड के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए और एनसीटीई नया पाठ्यक्रम तैयार कर रहे हैं इसी पाठ्यक्रम को आईसीआई लागू करेगी स्पेशल B.Ed में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने व गाइड करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती है देश में करीब 988 संस्थान है, जहां यह कोर्स करवाया जाता है। इसमें राजस्थान में 214 इंस्टिट्यूट है। सूत्रों के अनुसार स्पेशल B.Ed के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए एनसीटीई दया पाठ्यक्रम तैयार कर रही है। इस पाठ्यक्रम को आरसीआई लागू करेगी इस पाठ्यक्रम को स्पेशल छात्रों की आवश्यकता के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। इस कोर्स के लिए अब जल्दी ही ऑनलाइन पोर्टल खुलेगा
Important Links
2 Year Special Bed Course Closed Notice | Notice PDF |
शिक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े | Join Now |