Rajasthan ITI Admission Form 2023 Notification, Apply Online, Merit List Check All Details

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Notification, Apply Online, Merit List Check All Details Rajasthan ITI Admission 2023 Notification Release Now Eligibility Candidates Apply This Form, Rajasthan Govt And Private ITI Admission Form 2023 Start For 15 May To 10 June 2023, Rajasthan ITI Admission Form 2023 Qualification, Age Limit, Form Fee, Selection Process All Details Visit ITI Admission 2023 Notification Link In Down राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन 2023 हेतु ऑफिशियल विज्ञापन जारी कर दिया गया है राजस्थान की सभी सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में केंद्रीय कृत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी जो आईटीआई करना चाहते हैं वह फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन 2023 का नोटिफिकेशन, आवेदन लिंग सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है

 

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Notification, Apply Online, Merit List Check All Details

 

Rajasthan ITI Admission 2023 Overview

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों या विषयों में जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलैक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी, अंग्रेजी), कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड है इसके अतिरिक्त भी विभिन्न रोजगार परक व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जाता है महिला अभ्यर्थियों से आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा, आईटीआई के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के साथ प्रशिक्षणार्थी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान है

Online Form Start Date15 May 2023
Last Date10 July 2023
ITI Admission Merit List 2023 Date17 July 2023
OrganizationDepartment of Skill, Employment & Entrepreneurship Directorate Of Technical Education, Rajasthan
Course NameElectrician, Fitter, Electronics, Mechanic, Mechanic Diesel, Refrigerator & Air Conditioning Technician, Wireman, Mechanic Motor Vehicle, Welder, Stenographer & Secretarial Assistant (Hindi, English), Computer Operator Programming Assistant, Cosmetology
LocationAll Rajasthan
Qualification8th, 10th Pass
Apply ModeOnline Mode
ITI Official Websitehteapp.hte.rajasthan.gov.in
More Govt. Newsrpresult.com

 

Important Dates

गतिविधियांतिथियां
प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभ और अंतिम तिथि15 मई 2023 से 10 जुलाई 2023
अस्थाई योग्यता सूची (Provisional Merit List) जारी करने की तिथि17 जुलाई 2023
संस्थान प्रबंधन समिति (आईएमसी) सीटों पर संबंधित संस्थानों में संस्था स्तर पर प्रवेश की तिथि19 जुलाई 2023
केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश हेतु प्रथम सीट आवंटन की तिथि24 जुलाई 2023
प्रथम सीट आवंटन पश्चात नियम अनुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 
प्रथम सीट आवंटन पश्चात आवंटित सीटों पर हुई प्रवेश सीटों के संस्थानों में रिपोर्टिंग करने की सूचना को संस्थानों द्वारा ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि01 अगस्त 2023
प्रथम सीट आवंटन पश्चात संस्थानों में रिपोर्टिंग करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा Upward Movement हेतु ऑनलाइन पोर्टल पर सबमिट के आवेदन की अंतिम तिथि25 जुलाई 2023 से 2 अगस्त 2023 
दितीय सीट आवंटन पश्चात नियम अनुसार प्रशिक्षण शुल्क एवं मूल दस्तावेज के साथ संस्थान में रिपोर्टिंग करने की अंतिम तिथि07 अगस्त से 10 अगस्त 2023
नियमित कक्षाएं प्रारंभ होने की तिथि25 सितंबर 2023
API Data अपलोड करने की तिथि01 सितंबर से 20 सितंबर 2023

 

Age Limit Details

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2023 के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है आयु की गणना 01 सितंबर 2023 को आधार मानकर होगी

Minimum Age = 14 Years
Maximum Age = NA
Age Calculation = 01 September 2023

 

Application Form Fee

Category NameApplication Fee
General/ OBC/ EWS200/-
SC/ ST/ PWD175/-
Payment ModeOnline

 

Rajasthan ITI Admission Form 2023 Qualification

राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म हेतु आवेदन करने वाले महिला और पुरुष अभ्यार्थी की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 8वीं या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
8th And 10th Pass Male And Female Candidates Apply This Form Link In Down

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें Join Now

 

How To Apply Rajasthan ITI Admission Form 2023

राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन फोरम 2022 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे अब यार दिए हैं आवेदन एसएसओ आईडी के माध्यम से भर सकते हैं आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताई गई है जिसकी मदद से आप आसानी से आवेदन कर पाएंगे

  • सबसे पहले आपको गूगल पर जाकर एसएसओ आईडी लॉगिन करनी है लॉगिन करने के लिए अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है
  • ITI App सेक्शन पर क्लिक करना है  इसके बाद एडमिशन और अप्लाई कैंट सिलेक्ट करके रजिस्टर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आईटीआई का प्रकार, जिला, आईटीआई का नाम, ट्रेड नेम और अपनी चॉइस ऐड करनी है
  • एप्लीकेशन फॉर्म खुलने के बाद पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है
  • अपने सभी दस्तावेज पासपोर्ट साइज फोटो सिगनेचर अपलोड करने हैं
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर उसका प्रिंट आउट निकालना है

 

Important Links

Apply LinkClick Here
Official NotificationNotification PDF
सरकारी नौकरी और एजुकेशन अपडेटClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteITI

 

FAQ’s

Rajasthan ITI Admission Form Date ?

राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म 15 मई से 10 जुलाई 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे

Rajasthan ITI Admission Form Apply Link ?

राजस्थान आईटीआई ऐडमिशन फॉर्म हेतु आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी ऊपर दी गई है

WhatsApp Group Join Join Now