Rajasthan Election Candidate List 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उमीदवारो की पहली और दूसरी सूची जारी

Rajasthan Election Candidate List 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उमीदवारो की पहली और दूसरी सूची जारी Rajasthan Election 2023: The BJP’s decision to field six MPs in Rajasthan reflects its electoral aspirations in the state, which holds 19 constituencies that have historically eluded BJP victories. Rajasthan Congress Candidate List 2023  विधानसभा चुनावों को लेकर जहां इलेक्शन कमीशन ने सोमवार को तारीखों की घोषणा की । वहीं इसी के 4 घंटे के भीतर ही बीजेपी ने मध्य़प्रदेश, छत्तीसगगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों को नामों की घोषणा कर दी है। राजस्थान की बात करे तो बीजेपी की ओर से पहली लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में 41 सीटों की घोषणा की गई है

 

Rajasthan Election Candidate List 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस उमीदवारो की पहली और दूसरी सूची जारी

 

राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को होनी है वोटिंग

बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होनी है. वहीं 3 दिसंबर को इस चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा को राजस्थान के सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है. सांसद भगीरथ चौधरी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है.

 

राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम की प्रक्रिया

  • 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा
  • मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी
  • चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी
  • विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा
  • उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे
  • सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी

 

Rajasthan Assembly Election Program 2023

 

राजस्थान बीजेपी की पहली लिस्ट के नाम

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने सोमवार दोपहर पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है। Rajasthan BJP Candidate 1st List 2023 Direct Link Is Down राजस्थान विधानसभा बीजेपी की फर्स्ट कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें आप विधानसभा का नाम और उम्मीदवार का नाम देख सकते हैं

विधानसभा का नामउम्मीदवार के नाम
गंगानगरजयदीप बिहाणी
भादरासंजीव बेनीवाल
डूंगरगढ़ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़ (SC)संतोष मेघवाल
झुंझुनूंबबलू चौधरी
मंडावानरेंद्र कुमार, सांसद
नवलगढ़विक्रम सिंह जाखल
उदयपुरवाटीशुभकरण चौधरी
फतेहपुरश्रवण चौधरी
लक्ष्मणगढ़सुभाष मेहरिया
दांतारामगढ़गजानंद कुमावत
कोटपूतलीहंसराज पटेल
दूदू (SC)डॉ. प्रेमचंद बैरवा
झोटवाड़ाराज्यवर्धन राठौड़, सांसद
विद्याधर नगरदीया कुमारी, सांसद
बस्सी (ST)चंद्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
तिजाराबाबा बालकनाथ, सांसद
बानसूरदेवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण (SC)जयराम जाटव
नगरजवाहर सिंह बेढ़म
वैर (SC)बहादुर सिंह कोली
हिंडौन (SC)राजकुमारी जाटव
सपोटरा (ST)हंसराज मीणा
बांदीकुईभागचंद डाकरा
लालसोट (ST)रामबिलास मीणा
बामनवास (ST)राजेंद्र मीणा
सवाई माधोपुरडॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
देवली-उनियाराविजय बैंसला
किशनगढ़भागीरथ चौधरी, सांसद
केकड़ीशत्रुघ्न गौतम
बिलाड़ा (SC)अर्जुनलाल गर्ग
बायतुबालाराम मूंढ़
सांचौरदेवजी पटेल, सांसद
खेरवाड़ा (ST)नानालाल आहरी
डूंगरपुर (ST)बंसीलाल कटारा
सागवाड़ा (ST)शंकर डेचा
चौरासी (ST)सुशील कटारा
बागीदौरा (ST)कृष्णा कटारा
कुशलगढ़ (ST)भीमा भाई डामोर
मांडलउदयलाल भडाणा
सहाड़ालादूलाल पितलिया

Rajasthan BJP Candidate 1st List 2023 PDF Download 

Rajasthan BJP Candidate 2nd List 2023 PDF Download 

 

Rajasthan Congress Candidate List 2023

राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. 200 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी ने अब पूरी तैयारी कर ली है. पिछले तीन दिन से स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गोरव गोगोई ने मीटिंग पूरी कर ली है. अब इसपर उन्होंने पैनल भी बनाने के लिए संकेत दे दिए हैं. इन सबके बाद अब लिस्ट निकालने की तैयारी हो रही है.

Rajasthan Congress Candidate List 2023 PDF Download 

WhatsApp Group Join Join Now