Rajasthan Contract Worker Regular राजस्थान में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित, ऑफिशियल आदेश जारी

Rajasthan Contract Worker Regular राजस्थान में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित, ऑफिशियल आदेश जारी राजस्थान में संविदा कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक संवेदनशील फैसला लिया है. राजस्थान के 10528 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी गई है. मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कर्मचारी नियमित किये जायेंगे. महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 अभ्यर्थी भी नियमित किये जायेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से संविदा कर्मियों में खुशी की लहर है। राजस्थान में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। राजस्थान में संविदा कर्मियों को लेकर किया गया निर्णय की विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

जयपुर 5 अक्टूबर 2023 मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने विभिन्न कार्मिक वर्गों के लिए कई संवेदनशील निर्णय लिए हैं किसी क्रम में श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कमी को नियमित करने के लिए नए पदों के सर्जन को मंजूरी दे दी गई है

 

Rajasthan Contract Worker Regular राजस्थान में कार्यरत 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित, ऑफिशियल आदेश जारी

 

राजस्थान के 4966 संविदा कर्मी के होंगे नियमित

मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले संविदा कर्मी को हेतु संविदा पदों के स्थान पर 4966 नए पदों के सर्जन की सभी कृति दी है इससे नवसर्चित पदों के के लिए नोटिस जारी किया गया है इस नोटिस के आधार पर नए पदों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है यह पद विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे

पद का नामकुल पदों की संख्या
तकनीकी सहायक1698 पद
ग्राम रोजगार सहायक1548 पद
डाटा एंट्री सहायक699 पद
लेखा सहायक622 पद
MIS मैनेजर159 पद
सहायक150 पद
समन्वयक (अभिश्रण एवं मूल्यांकन)48 पद
समन्वयक (IEC/ परीक्षण/ पर्यवेक्षक)40 पद
प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस01 पद
विशेषज्ञ एवं प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ01 पद
कुल पदों की संख्या
4966 पद

 

मदरसा बोर्ड से संहिता पर कार्यरत 5562 कार्मिक होंगे नियमित

इसी प्रकार ही श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव रखने वाले कर्मी को नियमित करने के लिए संविधान पदों के स्थान पर 5562 पदों के सजन का फैसला लिया है जिसमें विभिन्न सरकारी भर्ती के पद और उनकी लिस्ट नीचे उपलब्ध करवाई गई है

पद के नामकुल पदों की संख्या
शिक्षा अनुदेशक5220 पद
कंप्यूटर अनुदेशक215 पद
कंप्यूटर शिक्षा सहयोगी88 पद
शिक्षा सहयोगी39 पद
कुल पदों की संख्या
5562 पद

राजस्थान में 10528 संविदा कर्मी होंगे नियमित नोटिस = Notice PDF

WhatsApp Group Join Join Now