Rajasthan BSTC 2024 Notification, Apply Online, राजस्थान बीएसटीसी 2024 की संपूर्ण जानकारी यहां देखें

Rajasthan BSTC 2024 Notification, Apply Online, राजस्थान बीएसटीसी 2024 की संपूर्ण जानकारी यहां देखें Rajasthan Rajasthan BSTC course is now known as D.El.Ed. For admission in 2 year DLED course in Rajasthan it is necessary to qualify Pre DLED exam. Candidates are allotted colleges on the basis of marks obtained in Rajasthan Pre D.El.Ed exam. BSTC 2024 All Details Visit @vmou.ac.in
राजस्थान बीएसटीसी 2024 ऑनलाइन फॉर्म 11 मई 2024 से शुरू होंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है, पात्रता पुरुष और महिला उम्मीदवार इस फॉर्म को लागू करें, राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या अपने निकटतम ईमित्र कियोस्क के माध्यम से भरा जा सकता है, राजस्थान बीएसटीसी से संबंधित पूरी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न के लिए पाठ्यक्रम, अधिसूचना और आवेदन करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है

Rajasthan BSTC 2024 Notification, Apply Online, राजस्थान बीएसटीसी 2024 की संपूर्ण जानकारी यहां देखें

BSTC 2024 Overview

इस बार भी राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी राजस्थान बीएसटीसी 2024 का आयोजन इस बार वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जाएगा REET भारती लेवल-1 के पदों पर आवेदन करने के लिए छात्र के पास 2 साल का डिप्लोमा, 2 साल के डिप्लोमा यानी D.El.Ed में प्रवेश होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों का चयन प्री डीएलएड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा के माध्यम से 372 कॉलेजों में लगभग 25000 सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा, 12वीं पास अभ्यर्थी बीएसटीसी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं

OrganizationVardhaman Mahavir Open University Kota
Exam NamePre D. El. Ed. Examination 2024 (BSTC Exam 2024)
Exam TypeEntrance Test 2024
Apply ModeOnline
LocationRajasthan
BSTC Exam ModeOffline
Official Websitepredeledraj2024.in
All Govt. Jobs Updaterpresult.com

Important Date

BSTC 2024 Notification Release Date11 May 2024
Rajasthan BSTC 2024 Application Form Start11 May 2024
Rajasthan BSTC 2024 Form Last Date31 May 2024
Rajasthan BSTC Exam Date 202430 June 2024

Age Limit Details

  • राजस्थान बीएसटीसी 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है
  • जिसमें आयु की गणना ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी
  • विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाओं के लिए कोई आयु सीमा नहीं है अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा में राजस्थान सरकार के नियमानुसार छूट दी गई है

Application Form Fee

Category NameApplication Fee
For either D.El.D.(General) or D.El.D.(Sanskrit) course450/-
For both DLED (General) and DLED (Sanskrit) courses 500/-
Payment ModeOnline

Rajasthan BSTC 2024 Education Qualification

बीएसटीसी 2024 हेतु शैक्षिक योग्यता में अभ्यार्थी 12वीं पास होना चाहिए, 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा में अंकों का न्यूनतम प्रतिशत विभिन्न कक्षाओं के लिए निम्नानुसार होगा, यदि एक अंक भी कम है तो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकता है

Category Name12th %
सामान्य वर्ग50%
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति45%
ओबीसी (अति पिछड़ा वर्ग, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस)45%
दिव्यांग (40% या अधिक विकलांगता)45%
सामान्य वर्ग की विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाएं45%

BSTC 2024 Important Documents 

  1. 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  2. 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  3. आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आरक्षण प्रमाण पत्र
  6. स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर
  7. सक्रिय ईमेल पता और वैध मोबाइल नंबर
  8. अन्य कोई दस्तावेज जो आपके लिए पत्र हो

Rajasthan BSTC 2024 Exam Pattern

SectionSubject NameQuestionsMarks
AMental Ability50150
BGeneral information of Rajasthan50150
CTeaching Aptitude50150
DIEnglish2060
IISanskrit3090
IIIHindi3090
  • BSTC Total Marks = 600
  • BSTC Total Question  = 200
  • Type of Questions = MCQ Type
  • Total Duration = 3 Hours (180 Minutes)
  • BSTC Exam Mode = Offline
  • BSTC 2024 Negative Marking = No Negative

Rajasthan BSTC Exam Date 2024 Notice

प्री डीएलएड परीक्षा 2024 की परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन बीएसटीसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है जो अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे इसके एग्जाम डेट के ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर देख सकते हैं परीक्षा का समय और कब आयोजित होगी ऑफिशल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है आपकी जानकारी के लिए बता दें Rajasthan BSTC Admit Card 2024 एग्जाम डेट के 5 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें

How To Apply BSTC 2024 Application Form

बीएसटीसी 2024 के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे, यह आवेदन उम्मीदवार खुद घर बैठे भर सकते हैं और अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर भी भर सकते हैं। आवेदन करने की चरण दर चरण जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन करने से पहले अपने स्तर पर आधिकारिक अधिसूचना। अवश्य पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें

  • बीएसटीसी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट panjiakpredeled.in को खोलना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Application Form Link पर क्लिक करें जिसका सीधा लिंक नीचे दिया गया है
  • उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी
  • अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें फॉर्म भरने के बाद उसे फाइनल सबमिट करना होगा
  • अंत में आपको श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा और सुरक्षित रखना होगा

Important Links

Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here
BSTC Syllabus 2024
Syllabus
Rajasthan BSTC Old Paper BSTC Old Paper
BSTC 2024 Latest UpdateClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteVMOU
WhatsApp Group Join Join Now