Rajasthan BED 4 Year Course Closed राजस्थान सहित देशभर में 4 वर्षीय बीएड कोर्स को किया गया बंद, संपूर्ण जानकारी देखें Rajasthan 4 Year B.Ed Course Closed, Rajasthan 4 Year BEd Course Closed, 4 year BEd course closed, Now which course is mandatory to become a teacher? See complete information, Rajasthan 4 Year Bed Course Cancelled, BED Course 4 Year Closed In Rajasthan, ITEP BEd Course Kay Hai ? Check All Details And Visit Notification Link In Down
जी हां आपने सही सुना राजस्थान में अब अध्यापक भर्ती में शामिल होने के लिए आपके पास ITEP कोर्स करना होगा जो अभ्यर्थी 4 वर्ष B.Ed कोर्स कर रखे हैं उनकी मान्यता रद्द कर दी गई है, राजस्थान बीएड 4 वर्षीय कोर्स करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा जिसमें (B.A B.Ed B.Sc B.Ed) कोर्स शामिल है पूरी तरह से बंद हुआ 4 साल का बीएड कोर्स, अब 4 वर्षीय कोर्स को मिलेगी मान्यता, राजस्थान सहित देश भर के सभी 4 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद कर दिया गया है अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की जगह ITEP (Integrated Teacher Education Programme) कार्यक्रम करवाया जाएगा, 2 वर्षीय बीएड का क्या होगा संपूर्ण जानकारी देखें
4 Year BEd Course Closed Latest News
एनसीटीई के अनुसार जो इंस्टीट्यूट पहले से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड और बीए बीएड कोर्स करवा रहे हैं, उनकी मान्यता अभी जारी रहेगी। फिलहाल 2025 से पहले तक उन्हें इस शर्त के अधीन विद्यार्थियों का एडमिशन न लेने की अनुमति दी जाएगी कि वे शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले संशोधित रेगुलेशन के अनुसार नए इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स आईटीईपी में परिवर्तित हो जाएंगे। पुराने चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स चलाने वाले किसी भी इंस्टीट्यूट को 2025-26 सत्र से नये एडमिशन की अनुमति नहीं दी जाएगी
Rajasthan 2 Year BEd Course Ka Kya Hoga ?
2 साल वाले बीएड कोर्स का क्या होगा फिलहाल एनसीटीई द्वारा जारी नोटिस में 2 वर्ष के बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते कि दो वर्षीय बीएड कोर्स बंद होगा या चालू रहेगा अभी के नोटिस में 2 वर्षीय बीएड कोर्स को बंद करने को लेकर कोई खबर नहीं है लेकिन नई शिक्षा नीति के प्रावधानों की माने तो 2030 के बाद स्कूलों में वही शिक्षक भर्ती होंगे, जिन्होंने नया वाला आईटीईपी 4 वर्षीय बीएड कोर्स किया होगा 2 वर्षीय बीएड भी चलेगा, लेकिन इसका प्रयोग उच्च शिक्षा के लिए होगा
Rajasthan BEd Course 4 Year Closed
अब देश में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बंद हो जाएगा, एनसीटीई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया गया है, इसके अनुसार पुराने 4 वर्षीय बीएड कोर्स (बीए बीएड एवं बीएससी बीएड) को बंद करने की घोषणा की गई है, अकादमिक सत्र 2025-26 से पुराने वाला 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बंद हो जाएगा। 2024-25 का सत्र पुराने 4 वर्षीय बीएड कोर्स का आखिरी सत्र होगा। इसके बाद इसमें नए एडमिशन नहीं होंगे, बहुत से अभ्यर्थी के मन में सवाल रहे हैं 2 वर्ष या B.Ed कोर्स बंद होगा या नहीं इससे संबंधित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े जल्दी आपको अपडेट दी जाएगी
4 Year Bed Course Closed
नए आईटीईपी कोर्स में विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद अपनी पसंद से टीचर को करियर के रूप में चुन सकते हैं। इस इंटीग्रेटेड कोर्स से विद्यार्थियों को एक वर्ष की बचत होगी। विद्यार्थी 3 साल की ग्रेजुएशन और 2 साल का बीएड करने के बजाय पाठ्यक्रम को 4 वर्षों में पूरा कर सकेंगे अब 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स की जगह ITEP (Integrated Teacher Education Programme) कार्यक्रम करवाया जाएगा आईटीईपी 4 वर्षीय बीएड कोर्स क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है
ITEP BED Course Kay Hai ?
4 वर्षीय बीएड कोर्स बंद होने के बाद अब देश भर में ITEP BED Course लागू किया जा रहा है इसलिए सभी को यह जानने की आवश्यकता है कि यह कोर्स क्या है आईटीईपी, जिसे 26 अक्टूबर 2021 को अधिसूचित किया गया था, एक 4 साल की दोहरी-समग्र स्नातक डिग्री है, जो बी.ए. बी.एड./ बी.एससी बी.एड. / और बी.कॉम बी.एड. कोर्स ऑफर करती है यह कोर्स नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दिए गए नए स्कूल एजुकेशन सिस्टम के 4 चरणों यानी फाउंडेशनल, प्रिपरेटरी, मिडिल और सेकेंडरी (5+3+3+4) के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा
Important Links
4 Year Bed Course Closed Notice | Notice PDF |
शिक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े | Join Now |
Join WhatsApp Group | Join Now |