Railway ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें

Railway ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें Railway Recruitment Cell, West Central Railway Released Railway Assistant Loco Pilot (ALP) Syllabus And Exam Pattern, Technician, Junior Engineer (JE)  Vacancy Total 5696 Posts Syllabus Released Now, 10th Pass Male And Female Candidates Apply Online Form In ALP Official Website, Railway ALP Syllabus And Exam Pattern 2024 Check Link, Railway ALP Vacancy 2024 Qualification, Form Fee, Exam Date, Selection Process, Syllabus All Details Visit @indianrailways.gov.in
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने 5696 सहायक लोको पायलट (ALP) की भर्ती का ऑफिशियल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न घोषित कर दिया गया है इस भर्ती के लिए दसवीं, आईटीआई, डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है अभ्यर्थी नीचे दी गई लिंक से सिलेबस डाउनलोड करें Railway Assistant Loco Pilot Syllabus 2024 डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे उपलब्ध है
 Railway ALP Syllabus 2024 रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें

Railway ALP Syllabus 2024 Overview

OrganizationSouth East Central Railway (Railway Recruitment Cell)
Post NameAssistant Loco Pilot (ALP)
Advertisement No. CET 01/2024
Total Posts5696 Posts
Salary 19900 To 63200/- (Level-2)
Job LocationAll India (Male/ Female)
RRB Syllabus 2024Released 
Railway Official Websiteindianrailways.gov.in
More Govt. Jobsrpresult.com

Railway ALP Syllabus 2024 In Hindi

रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1st एग्जाम जून से अगस्त 2024 के मध्य आयोजित किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 पता होना जरूरी है। अभ्यर्थी Railway ALP Syllabus 2024 के आधार पर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हैं जिन जिन अभ्यर्थियों ने आरआरबी रेलवे एसिस्ट लोको पायलट नीचे दिए गए संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी रखें क्योंकि इसी के आधार पर अभ्यर्थियों के सामने पेपर आयोजित होगा रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम 2024 सीबीटी-1st और सीबीटी-2nd दोनों का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जारी कर दिया है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सिलेबस 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है

Railway ALP Recruitment 2024 Qualification And Posts Details

Post NameTotal PostsEducation Qualification 
Assistant Loco Pilot (ALP)5696 Posts10th/ ITI/ Diploma/ Degree in Related Field

Document For Railway Assistant Loco Pilot 2024

आवेदन करते समय और दस्तावेज सत्यापन के समय अभ्यर्थी के पास यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होना अनिवार्य है इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दी जाएगी

    1. 10वीं, 12वीं की मार्कशीट
    2. ITI सर्टिफिकेट
    3. डिग्री या डिप्लोमा
    4. अभ्यर्थी का आधार कार्ड
    5. जाति प्रमाण पत्र
    6. मूल निवास प्रमाण पत्र
    7. अभ्यर्थी का फोटो और सिग्नेचर
    8. मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
    9. अन्य दस्तावेज जो इस भर्ती के लिए पत्र हो

Railway ALP Vacancy 2024 Selection Process

आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवारों का चयन सीपीटी एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम, और आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी Railway ALP Bharti 2024 Notification में देखें

    • CBT Exam
    • Computer Based Aptitude Test
    • Document Verification
    • Medical Examination
    • Final Merit List

Rajasthan GNM College Allotment List 2024 Click Here

Railway ALP Exam Pattern 2024 CBT 1st 

Subject NameQuestionsMarks
Mathematics2020
General Intelligence & Reasoning2525
General Science2020
General Awareness & Current Affairs1010
Total7575
Time Duration60 Minutes
  1. Exam Type = Online (CBT)
  2. Questions Type = Objective 
  3. Total Question = 75 
  4. Total Marks = 75
  5. Exam Duration = 01 Hours
  6. Negative Marking = 1/3

Railway ALP Syllabus 2024 CBT 1st

(A) Mathematics:- संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी आदि।

(B) Mental Ability:- सादृश्य, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, संबंध, सिलोगिज़्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन – तर्क और धारणाएं आदि। 

(C) General Science:- इसके तहत पाठ्यक्रम में 10वीं कक्षा के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान को शामिल किया जाएगा।

(D) General Awareness:- समसामयिक मामले, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और अन्य महत्व के विषय।

Railway ALP Exam Pattern 2024 CBT 2nd

Subject NameQuestions Marks
Part A
General Awareness and Current Affairs1010
General Intelligence & Reasoning2525
Mathematics2525
Basic Science and Engineering4040
Total100100
Time Duration90 Minutes 
Part B
Trade Test/ Professional Knowledge7575
Time Duration60 Minutes 
  1. Exam Type = Online (CBT)
  2. Questions Type = Objective 
  3. Total Question = 175 
  4. Total Marks = 175
  5. Exam Duration = 2.30 Hours 
  6. Negative Marking = 1/3

Railway ALP Syllabus 2024 CBT 2nd

SYLLABUS for Part-A:-

(A) Mathematics:- संख्या प्रणाली, बोडमास, दशमलव, भिन्न, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी आदि।

(B) General Intelligence and Reasoning:- उपमाएँ, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संचालन, संबंध, सिलोगिज्म, जंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और पर्याप्तता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएं और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशाएं, कथन-तर्क और धारणाएं आदि। 

(C) Basic Science and Engineering:- इसके अंतर्गत आने वाले व्यापक विषय इंजीनियरिंग ड्राइंग (अनुमान, दृश्य, ड्राइंग उपकरण, रेखाएं, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व), इकाइयां, माप, द्रव्यमान वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान होंगे। , बुनियादी बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता आदि।

SYLLABUS for Part-B:-

Syllabus of Various Trades:- कृपया विभिन्न तकनीकी ट्रेडों के पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय (जीओआई) की वेबसाइट (https://dgt.gov.in) देखें।

Railway ALP CBAT 2024 Pattern

Computer Based Aptitude Test (CBAT):- असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी सेकंड एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले एवं रिक्त पदों की संख्या के आठ गुना अभ्यर्थियों को नियमानुसार कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल किया जाएगा। यह केवल हिंदी और अंग्रेजी में होगा और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अभ्यर्थी CBAT टेस्ट की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसमें पास होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को न्यूनतम 42 अंक लाना अनिवार्य है अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट में सीबीटी सेकंड पार्ट-A को 70% वेटेज एवं CBAT टेस्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें Join Now

How To Download Railway ALP Syllabus 2024

    • सर्वप्रथम रेलवे बोर्ड एएलपी की ऑफिशल वेबसाइट खोलेंगे जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है
    • सिलेबस सेक्शन में जाकर या फिर नीचे दिए गए RRB Railway ALP Syllabus 2024 PDF Download Link पर क्लिक करना है
    • क्लिक करने के बाद आपके फोन या लैपटॉप में एक पीडीएफ डाउनलोड होगी
    • इस सिलेबस फॉर एग्जाम पैटर्न के आधार पर अभ्यर्थी अपनी तैयारी कर सकते हैं
    • इस प्रकार सभी अभ्यर्थी आरआरबी रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं

Important Links

Railway ALP Syllabus 2024 PDF DownloadSyllabus PDF
Railway ALP Exam Date 2024 NoticeExam Date Notice
Official NotificationNotification PDF
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteIndian Railway
WhatsApp Group Join Join Now