ICFRE AFRI Recruitment 2023 फॉरेस्ट गार्ड, LDC, MTS और असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती @afri.icfre.org Indian Council of Forestry Research and Education (ICFRE) Arid Forest Research Institute Released New Vacancy Notification On Official Website, ICFRE AFRI Bharti 2023 Apply Online, ICFRE AFRI Vacancy 2023 Last Date, Age Limit, Application Form Fee, Education Qualification, Syllabus And Exam Pattern, How To Apply, Exam Date, Apply Link All Details Visit @afri.icfre.org
भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद द्वारा नई भर्ती का विस्तृत विज्ञापन घोषित कर दिया गया है इस विज्ञापन के आधार पर यह सरकारी भर्ती 9 पदों पर आयोजित होगी जिसमें राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड, एलडीसी, एमटीएस, पुस्तकालय सूचना सहायक, तकनीकी सहायक और असिस्टेंट के पद शामिल किए गए हैं आईसीएफआरई आफरी भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 02 नवंबर से 20 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं ICFRE AFRI Bharti 2023 आवेदन लिंक, विज्ञापन सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध है
ICFRE AFRI Vacancy 2023 Overview
Organization | ICFRE – Arid Forest Research Institute |
Post Name | LDC, MTS, Library Information Assistant, Technical Assistant Forest Guard |
Advertisement No. | 2023-24 |
Total Posts | 09 Posts |
Job Location | All India |
Apply Mode | Online |
Job Category | Government Central Job |
Official Website | afri.icfre.org |
More Job Update | rpresult.com |
ICFRE AFRI Bharti 2023 Notification
भारतीय फॉरेस्ट गार्ड, एलडीसी, एमटीएस, पुस्तकालय सूचना सहायक, तकनीकी सहायक के पदों पर भारती का विज्ञापन घोषित किया गया है यह विज्ञापन ICFRE AFRI की आधिकारिक वेबसाइट afri.icfre.org पर जारी किया गया है नोटिफिकेशन के आधार पर यह सरकारी भर्ती 09 पदों पर आयोजित होगी जिसके लिए राजस्थान सहित इंडिया के सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं आईसीएफआरई भर्ती 2023 हेतु इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 20 नवंबर 2023 तक ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर ऑफिशल वेबसाइट, विज्ञापन और आवेदन लिंक सहित संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध हैं
Important Date
ICFRE AFRI Online Form Start Date | 02 November 2023 |
Form Last Date | 20 November 2023 |
ICFRE AFRI Exam Date 2023 | Update Soon. |
ICFRE AFRI Admit Card Release Date | Update Soon. |
Age Limit Details
पुस्तकालय सूचना सहायक, फॉरेस्ट गार्ड, एलडीसी, एमटीएस पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है तथा तकनीकी सहायक पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है इस भर्ती में अभ्यर्थियों की आयु की गणना 20 नवंबर 2023 अर्थात आवेदन करने की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जाएगी विस्तृत जानकारी के लिए अधिक सूचना देखें
पुस्तकालय सूचना सहायक = 18 To 27 Years
तकनीकी सहायक = 18 To 30 Years
फॉरेस्ट गार्ड = 18 To 27 Years
लोअर डिवीजन क्लर्कएमटीएस = 18 To 27 Years
मल्टीटास्किंग स्टाफ = 18 To 27 Years
Application Form Fee
General/ OBC/ EWS = 600/-
SC/ ST = 200/-
All Female = 200/-
Payment Mode = Online
ICFRE AFRI Recruitment 2023 Education Qualification
Post Name | Qualification |
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) | अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में होनी चाहिए |
मल्टीटास्किंग स्टाफ (MTS) | अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए |
पुस्तकालय सूचना सहायक | अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में स्नातक डिग्री होनी चाहिए |
तकनीकी सहायक (Field/Lab) | अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी वानिकी (Forestry) सब्जेक्ट से पास होना चाहिए |
तकनीकी सहायक (Maintenance) | अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट के साथ बीएससी. उत्तीर्ण होना चाहिए। या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए |
फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard) | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए पुरुष अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिलाओं को 4 घंटे में 14 किलोमीटर चलना होगा पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए चेस्ट बिना फूल 79 सेंटीमीटर और फूलाने पर 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि महिलाओं के लिए चेस्ट 74 सेमी और फूलाने पर 79 सेमी होनी चाहिए |
ICFRE AFRI Vacancy Details Post Wise
पुस्तकालय सूचना सहायक = 02 पद
तकनीकी सहायक = 02 पद
फॉरेस्ट गार्ड = 01 पद
लोअर डिवीजन क्लर्कएमटीएस = 03 पद
मल्टीटास्किंग स्टाफ = 01 पद
कुल पदों की संख्या = 09
Selection Process For ICFRE AFRI Vacancy 2023
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा पद के अनुसार टाइपिंग टेस्ट/ फिजिकल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी
- Written Exam
- Typing Test/ Physical Test/ Trade Test
- Document Verification
- Medical Examination
- Final Merit Lists
Forest Guard, LDC, MTS Post Pay Scale
पुस्तकालय सूचना सहायक = 35400 से 11124 (लेवल-6)
तकनीकी सहायक = 29200 से 92300 (लेवल-5)
फॉरेस्ट गार्ड = 19900 से 63200 (लेवल-2)
लोअर डिवीजन क्लर्कएमटीएस = 19900 से 63200 (लेवल-2)
मल्टीटास्किंग स्टाफ = 18000 से 56900 (लेवल-1)
How To Apply ICFRE AFRI Recruitment 2023
- ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है, होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद ICFRE AFRI Recruitment 2023 Notification पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है
- आवेदन करने के लिए Apply Online Link पर क्लिक करना है
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है
- अब विद्यार्थी को अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं
- अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है
Important Links
Apply Online Link | Apply Now |
Official Notification PDF | Notification |
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहले | Join Now |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Official Website | ICFRE AFRI |