ESIC Paramedical Recruitment 2023 Notification, Apply Online पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदों पर निकली भर्ती

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Notification, Apply Online पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदों पर निकली भर्ती ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Official Notification Released On ESIC Official Website, Employee’s State Insurance Corporation (ESIC) New Vacancy For Paramedical Posts, ESIC Paramedical Vacancy 2023 Form Date, Age Limit Details, Application Form Fee, Education Qualification, Exam Date, Syllabus And Exam Pattern, How To Apply, Apply Link All Details Check Down, ESIC Paramedical Bharti 2023 All Latest Update Visit Official Website @esic.gov.in And Notification
कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन की घोषणा की है इस घोषणा का विज्ञापन आपको ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेगा नोटिफिकेशन के आधार पर 1038 पदों पर यह ईएसआईसी पैरामेडिकल  भर्ती 2023 आयोजित की जाएगी ईएसआईसी पैरामेडिकल भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होंगे जिसकी आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2023 रखी गई है इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन में अवश्य देखें ऑफिशियल विज्ञापन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है

 

ESIC Paramedical Recruitment 2023 Notification, Apply Online पैरामेडिकल स्टाफ के 1038 पदों पर निकली भर्ती

 

ESIC Paramedical Staff Vacancy 2023 Overview

OrganizationEmployee’s State Insurance Corporation (ESIC)
Post NameParamedical Staff Posts (Visit Notification)
Advertisement No.ESIC Paramedical Recruitment 2023
Total Posts1038 Posts
Job LocationRegion Wise (All India)
Apply Mode TypeOnline
Official Websiteesic.gov.in
More Job Updaterpresult.com

 

ESIC Paramedical Bharti 2023 Notification In Hindi

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मुख्यालय, नई दिल्ली ने Audiometer Technician, Dental Mechanic, ECG Technician, Junior Radiographer, Junior Medical Laboratory Technician, OT Assistant, Pharmacist (Allopathic/ Ayurveda) सहित 1038 विभिन्न पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए खाली पदों पर भारती का नोटिफिकेशन घोषित हुआ है योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी पैरामेडिकल रिक्ति 2023 के लिए वेबसाइट esic.gov.in से 30 अक्टूबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ईएसआईसी पैरामेडिकल स्टाफ अधिसूचना 2023 निम्नलिखित क्षेत्रों के जारी की गई है: बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली एनसीआर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, एनईआर क्षेत्र, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आदि संपूर्ण जानकारी नीचे देखें

 

Important Date

ESIC Official Notification Release Date29 September 2023
ESIC Paramedical 2023 Online Form Start Date01 October 2023
Form Last Date30 October 2023
ESIC Paramedical Exam Date 202310 December 2023

 

Age Limit Details

ईएसआईसी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने वाले महिला और पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 37 वर्ष के मध्य रखी गई है पदों के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की लिस्ट नीचे उपलब्ध है अभ्यर्थी की आयु की गणना 30 अक्टूबर 2023 को आधार मानकर होगी तथा सरकार के नियम अनुसार आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छुट्टी मिलेगी आयु सीमा से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से प्राप्त करें

Post NameMinimum And Maximum Age
Audiometer Technician18 And 25 Years
ECG Technician18 And 25 Years
Medical Record Assistant18 And 25 Years
Junior Radiographer18 And 25 Years
Social Guide/ Social WorkerNot Exceeding 37 Years
O.T. AssistantNot Exceeding 32 Years
Pharmacist (Allopathic)Not Exceeding 32 Years
Radiographer18 And 25 Years
Junior Medical Laboratory Technologist18 And 25 Years

 

Application Form Fee

सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों से ₹500 शुल्क लिया जाएगा जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला वर्ग तथा एक्स सर्विसमैन अभ्यर्थियों से ₹250 शुरू किया जाएगा आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा

Category NameAmount
General/ OBC/ EWS500/-
SC/ ST/ PWD/ ESM/ Female/ Dept.250/-
All Female Candidates And Department250/-
Payment ModeOnline

 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Education Qualification

Post NameEducation Qualification
Audiometer Technicianएक साल की इंटर्नशिप सहित ऑडियोलॉजी में चार साल की डिग्री या
केंद्र या राज्य सरकार या स्वायत्त या वैधानिक निकाय या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या विश्वविद्यालय या मान्यता प्राप्त संस्थान के किसी अस्पताल या संगठन में ऑडियोमीटर तकनीशियन के रूप में दो साल का व्यावहारिक अनुभव के साथ ऑडियोलॉजी में दो साल का डिप्लोमा
ECG Technicianकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान में 10+2 या समकक्ष।
केंद्र या राज्य सरकार या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से ईसीजी में दो साल का डिप्लोमा
Medical Record Assistantकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र।
कंप्यूटर पर अंग्रेजी में प्रति मिनट 35 शब्द या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट प्रति घंटे 10500 कुंजी अवसाद या प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 कुंजी अवसाद पर 9000 कुंजी अवसाद के अनुरूप है).
Junior Radiographerकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में प्रमाणपत्र या डिप्लोमा (दो वर्ष की अवधि)।
Social Guide/ Social Workerकेंद्रीय सरकार/ राज्य सरकार/ एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्य में डिग्री/ डिप्लोमा, अधिमानतः परिवार नियोजन, सामाजिक कार्य/ स्वास्थ्य शिक्षा/प्रशिक्षण में एक वर्ष का अनुभव।
O.T. Assistantकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ सीनियर सेकेंडरी/10+2 या समकक्ष योग्यता के साथ ओ.टी. में एक वर्ष का अनुभव। किसी मान्यता प्राप्त अस्पताल का
Pharmacist (Allopathic)फार्मेसी/ सीनियर में डिग्री। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा के साथ माध्यमिक और फार्मेसी अधिनियम, 1948 के तहत फार्मासिस्ट के रूप में योग्य और पंजीकृत।
Radiographerकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में डिप्लोमा या प्रमाणपत्र (दो वर्ष की अवधि) और
मान्यता प्राप्त अस्पताल या चिकित्सा संस्थान में रेडियोग्राफी में एक वर्ष का अनुभव।
Junior Medical Laboratory Technologistमान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण।
एक वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट में डिप्लोमा।
वांछनीय योग्यता: चिकित्सा प्रयोगशाला विज्ञान में स्नातक की डिग्री।

Rajasthan Free Mobile Yojana New List Click Here 

 

Paramedical Staff Vacancy Details Region Wise

ESIC RegionTotal Posts
Bihar64 Post
Chandigarh & Punjab32 Post
Chhattisgarh23 Post
Delhi NCR275 Post
Gujarat72 Post
Himachal06 Post
Jammy & Kashmir09 Post
Jharkhand17 Post
Karnataka57 Post
Kerala12 Post
Madhya Pradesh13 Post
Maharashtra71 Post
North East13 Post
Odisha28 Post
Rajasthan125 Post
Tamilnadu56 Post
Telangana70 Post
Uttar Pradesh44 Post
Uttarakhand09 Post
West Bengal42 Post
Total Posts1038 Posts

 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Syllabus And Exam Pattern

Subject NameQuestionsMarksTime
Technical/ Professional Knowledge5010060 Minute
General Awareness101060 Minute
General Intelligence2020
Arithmetic Ability2020
Total100150120 Minutes
    1. Exam Type = Objective Type
    2. Total Question = 100
    3. Total Marks = 150
    4. Exam Duration = 2 Hours (120 Minutes)
    5. Negative Marking = Yes (0.25)

 

Salary/ Pay Scale For ESIC Paramedical Staff 2023

Post NameSalary/ Pay Scale
Audiometer Technician29200 – 92300 In A Pay Matrix (Level-5)
ECG Technician25500 – 81100 In A Pay Matrix (Level-4)
Medical Record Assistant19,900 – 63,200 In A Pay Matrix (Level-2)
Junior Radiographer21,700 – 69,100In A Pay Matrix (Level-3)
Social Guide/ Social Worker25500 – 81100 In A Pay Matrix (Level-4)
O.T. Assistant21,700 – 69,100 In A Pay Matrix (Level-3)
Pharmacist (Allopathic)29,200 – 92300 In A Pay Matrix (Level-5)
Radiographer29,200 – 92300 In A Pay Matrix (Level-5)
Junior Medical Laboratory Technologist29,200 – 92300 In A Pay Matrix (Level-5)

 

Selection Process For ESIC Vacancy 2023

विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जाम और आखिर में फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन दिया जाएगा चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ESIC Paramedical Notification से प्राप्त कर सकते हैं

    • Written Exam
    • Skill Test (if required for a post)
    • Document Verification
    • Medical Examination
    • Final Merit Lists

Aadhaar Card Online Update Check Here

 

How To Apply ESIC Recruitment 2023

    1. सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in को ओपन करना होगा
    2. आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको विभिन्न भर्तियों की सूची दिखाई देगी
    3. आवेदन करने के लिए “APPLY ONLINE FOR RECRUITMENT TO THE POST FOR PARAMEDICAL POSTS IN ESIC” पर क्लिक करना होगा
    4. फिर आपके पास ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा
    5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद Email ID और Password से लॉगिन करें
    6. उसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है भरी गई जानकारी को एक बार को पुनः चेक करें अगर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में गलती पाई जाती है तो आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है
    7. आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज, पासवर्ड साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं
    8. आखिर में अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क भुगतान करना है और फिर प्रिंट आउट लेना है

 

Region Wise Notification PDF

Region NameNotification PDF
Bihar ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Bihar Notification
Chandigarh ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Chandigarh Notification
Chhattisgarh ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Chhattisgarh Notification
Delhi NCR ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Delhi NCR Notification
Gujarat ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Gujarat Notification
Himachal Pradesh ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Himachal Pradesh Notification
Jammu & Kashmir ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Jammu & Kashmir Notification
Jharkhand ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Jharkhand Notification
Karnataka ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Karnataka Notification
Kerala ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Kerala Notification
Madhya Pradesh ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Madhya Pradesh Notification
Maharashtra ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Maharashtra Notification
NER ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 North East Notification
Odisha ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Odisha Notification
Rajasthan ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Rajasthan Notification
Tamilnadu ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Tamilnadu Notification
Telangana ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023Telangana Notification
Uttar Pradesh ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Uttar Pradesh Notification
Uttarakhand ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023 Uttarakhand Notification
West Bengal ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023West Bengal Notification

 

Important Links

Apply Online LinkApply Now
Official Notificationऊपर टेबल में देखें
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियां देखेंTelegram
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteESIC

 

FAQ’s

ESIC Paramedical Recruitment Online Form Date ?

ईएसआईसी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरे जाएंगे

ESIC Paramedical Vacancy Apply Link ?

आवेदन करने हेतु डायरेक्ट लिंक और आवेदन किस प्रकार करना है उसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी ऊपर उपलब्ध करवा दी गई है

ESIC Paramedical Bharti Exam Date ?

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती की परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा

WhatsApp Group Join Join Now