CRPF Recruitment 2023 Notification, Apply Online सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती, योग्यता 12वीं पास

CRPF Recruitment 2023 Notification, Apply Online सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती, योग्यता 12वीं पास CRPF Bharti 2023 Apply Online, Central Reserve Police Force (CRPF) Vacancy 2023 Notification Release For 1458 Posts, CRPF Recruitment 2023 Education Qualification, Form Fee, Age Limit, Exam Date, Syllabus And Exam Pattern Visit crpf.nic.in सीआरपीएफ में 1458 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसमें एएसआई स्टेनो के 143 पद रखे गए हैं और हेड कांस्टेबल के 1315 पद रखे गए हैं इस भर्ती के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे CRPF भर्ती 2023 के आवेदन अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं सीआरपीएफ भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन और आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है साथ ही भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी बताई गई है

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल भर्ती 2023 का एएसआई स्टेनो ओवर हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया गया है इस भर्ती के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम डेट, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न, सैलरी, फॉर्म फीस सहित संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है और विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में अवश्य देखें

 

CRPF Recruitment 2023 Notification, Apply Online सीआरपीएफ में 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती, योग्यता 12वीं पास

 

CRPF Bharti 2023 Overview

CRPF ने 1315 हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) और 143 सहायक उप-निरीक्षक (स्टेनो) की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवार 04 जनवरी 2023 से crpf.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट से CRPF Head Constable Ministerial Recruitment 2023 और CRPF ASI Steno Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया और लिंक नीचे दिया हुआ है

Apply Online Start Date04 January 2023
Form Last Date31 January 2023
Exam Date22-28 February 2023
CRPF Admit Card 2023 Release Date15 February 2023
OrganizationCentral Reserve Police Force (CRPF)
Post NameHead Constable (Ministerial)
ASI (Steno)
No. of Vacancy1458 Post
Job Location/ CandidatesAll India/ Male And Female
Pay Scale/ Salary ASI = 29200 – 92300/-
HC = 25500 – 81100/-
Apply ModeOnline
CRPF Websitecrpf.nic.in

 

CRPF Recruitment 2023 Education Qualification And Posts Details

CRPF Post NameTotal PostsEducation Qualification 
ASI (Steno)143 Post12th Pass + Steno
Head Constable (Min)1315 Post12th Pass Candidates 
Total Posts1458 Posts 

 

CRPF HC And ASI Recruitment 2023 Age Limit

सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने वाले पात्र उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 25 जनवरी 2023 को आधार मारकर की जाएगी इसके अलावा सरकार के नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलेगी आयु सीमा से संबंधित और अधिक जानकारी CRPF HC And ASI Bharti 2023 Notification में देखे

Minimum Age = 18 Years
Maximum Age = 28 Years

  • The candidates should not be born before 01 February 1995 or after 31 January 2005

 

Application Form Fee For CRPF Bharti 2023

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2023 हेतु आवेदन करने वाले कैटिगरी वाइज अभ्यार्थी की फॉर्म फीस अलग-अलग रखी गई है जिसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100 शुल्क रखा गया है और इसके अलावा एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी और सभी महिला वर्ग इस भर्ती के लिए निशुल्क में आवेदन कर सकती हैं एप्लीकेशन फॉर्म फीस से संबंधित विस्तृत जानकारी CRPF 2023 Full Notification मैं देखें

General/ OBC/ EWS = 100/-
SC/ ST/ PWD = 0/-
All Female Student = 0/-

Payment Mode = Online

 

CRPF HC And ASI 2023 Vacancy Details

Post NameGeneral OBCEWS SC/ STTotal
ASI (Steno)58391421/ 11143
HC (Min)532355132197/ 991315

 

CRPF Recruitment 2023 Syllabus And Exam Pattern

Subject NameNo. of Questions No. of Marks
Hindi or English2525
General Aptitude2525
General Intelligence2525
Quantitative Aptitude2525
Total100 Questions  100 Marks
  • सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट पर आधारित होगी
  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे सभी के अंक समान रहेंगे
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यार्थी को 90 मिनट का समय मिलेगा अर्थात 1.30 घंटा
  • सीआरपीएफ भर्ती के लिए नेगेटिव मार्किंग 1/4 रखी गई है

 

New हमारे WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें 

 

CRPF Vacancy 2023 Selection Process

हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन नीचे दिए गए चरणों के आधार पर होगा जिसमें सबसे पहले PET And PMT का आयोजन होगा उसके बाद लिखित परीक्षा होगी फिर स्किल टेस्ट होगा आखिर में मेरिट लिस्ट निकालकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा चयन प्रक्रिया से संबंधित और विस्तृत जानकारी CRPF Recruitment 2023 Notification से प्राप्त करें

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Measurement Test (PMT)
  • Skill Test (for Steno)
  • Document Verification
  • Medical Examination

 

Physical Standard Test

(i) HeightMale Candidates Female Candidates 
For all candidates except the candidates belonging to the Scheduled Tribes165 CMS155 CMS
Scheduled Tribes162.5 CMS150 CMS
(ii) Chest (for Male)UnexpandedExpanded
UR / OBC / SC77 CMS82 CMS
ST76 CMS81 CMS

 

How To Apply CRPF Bharti 2023

सीआरपीएफ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 4 जनवरी से प्रारंभ होंगी अभ्यार्थी यह आवेदन अपने नजदीकी ईमित्र सेंटर पर जाकर भरवा सकते हैं साथ ही हम आपको बताएंगे आप घर बैठे यह आवेदन कैसे करें आवेदन करने की कोशिश स्टेप बाय स्टेप इनफार्मेशन हमने नीचे बता रखी है जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं

 

  • सबसे पहले आपको crpf.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है किसी अन्य वेबसाइट पर ना जाएं इसके लिए हम आपको ऑफिशियल वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे भी उपलब्ध करवा रहे हैं
  • यहां से विद्यार्थी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसमें दी गई सभी जानकारी अपने स्तर पर अवश्य पड़ेंगे
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CRPF Bharti 2023 Apply Link पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको अपने दस्तावेज या डॉक्यूमेंट में देखकर सही-सही भरना है विद्यार्थी ध्यान दें एप्लीकेशन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है
  • एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रुप से भरने के बाद अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज में पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर को भी अपलोड करना है डॉक्यूमेंट, फोटो, सिग्नेचर की साइज क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में देखें
  • आखिर में अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट कर देंगे और प्रिंट आउट निकाल लेंगे

 

Important Links

Apply Online LinkClick Here
New Notice CRPFClick Here
CRPF Notification PDFClick Here
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियांClick Here
Website Home PageClick Here

 

CRPF HC And ASI Recruitment 2023 Skill Test (Typing Speed Test)

ASI Steno

  • Dictation = 10 minutes @ 80 WPM
  • Transcription Time = 50 minutes in English or 65 minutes in Hindi on Computer.

HC Ministerial

  • English Typing with minimum speed of 35 WPM on Computer. OR
  • Hindi Typing with minimum Speed of 30 WPM on Computer

 

FAQ’s

CRPF Bharti 2023 Online Form Start Date ?

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 04 जनवरी 2023 से भरे जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 रखी गई है

CRPF HC And ASI Recruitment 2023 Education Qualification ?

सीआरपीएफ भर्ती 2023-22 के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं

सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल और एएसआई भर्ती 2022-23 का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

सीआरपीएफ भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और आवेदन करने का लिंग के ऊपर दिया गया है

WhatsApp Group Join Join Now