ABC ID Card Kaise Banaye And Download सभी कॉलेजों में अभ्यर्थी के लिए एबीसी कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन बनाएं और डाउनलोड करें

ABC ID Card Kaise Banaye And Download सभी कॉलेजों में अभ्यर्थी के लिए एबीसी कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन बनाएं और डाउनलोड करें ABC ID Card Download, ABC ID Card Online Kaise Banaye, ABC ID Card Kya Hai, ABC ID Card Digilocker, ABC ID Card Rajasthan University, ACB ID Card Kya Hota Hai, ACB ID Card Download Kaise Kare, ACB ID Card Official Website @abc.gov.in
कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एबीसी कार्ड बहुत जरूरी हो गया है इस सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी कॉलेज स्टूडेंट्स को ABC में पंजीकरण करना अनिवार्य है और कॉलेज एडमिशन के समय ABC रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन रिसिप्ट डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाने पर ही स्टूडेंट का एडमिशन होगा तथा इसके साथ ही जो विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पहले से अध्यनरत हैं वह भी अपना एबीसी आईडी कार्ड बनवा लें क्योंकि इसके बिना आप परीक्षा में भी नहीं बैठ सकते ABC ID Card से जुड़ी संपूर्ण जानकारी और आवेदन करने का लिंक नीचे उपलब्ध है

ABC ID Card Kaise Banaye And Download सभी कॉलेजों में अभ्यर्थी के लिए एबीसी कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन बनाएं और डाउनलोड करें

ABC ID Card 2023 Overview

Name Of The InitiativesAcademic Bank Of Credits, (ABC)
OrganizationMinistry Of Education (MOE) Govt. Of India
PurposeStore Academic Credits By Creating An ABC Card
Apply ModeOnline
Total ABC IDs Created2.11 Cr
Official Websitewww.abc.gov.in
Helpline No+91–1124303714
More Updaterpresult.com

ABC ID Card Kya Hota Hai

एबीसी आईडी कार्ड जो अभ्यर्थी का परिचय पत्र होता है, यह एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) के ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद प्राप्त होता है ABC Profile के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक क्रेडिट्स एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे इसका मूल रूप से उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपनी उच्चतर शैक्षणिक गतिविधियों तक आसानी से स्वतंत्र उपलब्ध करवाना है ABC ID Card में 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं जिससे शैक्षणिक संस्थान स्टूडेंट का शैक्षणिक क्रेडिट डाटा को एक्सेस कर सकते हैं

एबीसी आईडी कार्ड 2023 लेटेस्ट अपडेट

सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी द्वारा सभी नियमित विद्यार्थियों के लिए एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (ACB) आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है जो अभ्यर्थी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें यह बनाना अनिवार्य है अन्यथा आपके एग्जाम से वंचित किया जा सकता है तथा जो विद्यार्थी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले रहे हैं उन्हें भी यह ACB ID Card बनवाना अनिवार्य है अगर यह नहीं होगा तो आपको एडमिशन भी नहीं दिया जाएगा इस एबीसी आईडी कार्ड में आपका सभी लेखा-जोखा होता है इसका इस्तेमाल पूरी पढ़ाई के दौरान कई जगह और कई तरीके से होगा

ABC ID Card का उपयोग और लाभ

एबीसी आईडी विद्यार्थी की शैक्षणिक का परिचय होगा, इस आईडी से विद्यार्थी अपनी सभी आइडियो को एक साथ एकत्रित करके रख सकते है, इस आईडी में एकत्रित किये गए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का उपयोग विद्यार्थी आसानी से कर सकते है,  एबीसी आईडी से आप अपने शैक्षणिक दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते है, एबीसी आईडी में विद्यार्थी को 12 डिजिट का यूनिक कार्ड दिया जायेगा, जिससे विद्यार्थी या कोई शैक्षणिक संस्थान आपका शैक्षणिक क्रेडिट डाटा आसानी से देख सकता है, इससे विद्यार्थी को अपने सभी दस्तावेजों को एक साथ सुरक्षित रह सकता है

ABC ID Card Kaise Banaye In Hindi

एबीसी आईडी कार्ड बनाना बहुत ही आसान है अभ्यर्थी एबीसी आईडी अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे बना सकते हैं हम आपको आईडी बनाने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बिना किसी परेशानी का सामना किया ACB ID Card Online बना सकते हैं

  • Academic Bank of Credits की ऑफिसियल वेबसाइट abc.gov.in पर जाना होगा
  • यहां पर आपकोडिजिलॉकर (Digilocker ABC ID) अकाउंट के माध्यम से लॉगिन करें
  • आप अगर आप डिजिलॉकर पर पहली बार आए हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, तो आपको Creating Account पर क्लिक करना है या अपने पहले कभी अपना अकाउं बनाया है हो आप Sign In पर क्लिक करे
  • ABC ID Card Kaise Banaye And Download सभी कॉलेजों में अभ्यर्थी के लिए एबीसी कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन बनाएं और डाउनलोड करें
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और 06 अंको का Security Pin दर्ज करना है आपको अपने रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर आई OTP को दर्ज करके सब्मिट करना है आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
  • अब Create ABC ID Card Apply Online Link पर क्लिक करें
  • विद्यार्थी को अपना नाम, पता, शिक्षण स्थिति, जन्म दिनांक, वर्तमान अध्ययन वर्ष आदि जानकारी भरकर Submit Button पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपका ABC ID बनकर तैयार हो जाएगी
  • इस एबीसी आईडी कार्ड को आप डिजिलॉकर से ABC ID Card PDF Download कर सकते हैं

Delhi Police Constable Application Status Check Link

How To Download ABC ID Card

  • ABC ID Card PDF Download करने के लिए सबसे अपने डिजिलॉकर अकाउंट को लॉगिन करें
  • इसके बाद मेनू से Issued Document (जारी दस्तावेज) के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां आपके सारे डाक्यूमेंट्स की एक लिस्ट आएगी जिसमें आपका ABC ID PDF भी आ जायेगा
  • ABC ID Card Kaise Banaye And Download सभी कॉलेजों में अभ्यर्थी के लिए एबीसी कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन बनाएं और डाउनलोड करें
  • इस एबीसी आईडी के सामने डाउनलोड करने का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपका ABC ID Card PDF Download हो जायेगा

Important Links

Academic Bank Of Credits Official WebsiteClick Here
Digilocker App LoginClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Join Telegram Channel Click Here 

WhatsApp Group Join Join Now