WhatsApp Group Join Join Now
Telegram Group Join Join Now

Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 राजस्थान कंपाउंड और नर्स के 947 पदों पर विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू

Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 राजस्थान कंपाउंड और नर्स के 947 पदों पर विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू Rajasthan Ayush (Ayurved/ Homeopathy/ Unani) Department New Vacancy Notification Released For Compounder/ Jr. Grade Nurse Posts, Rajasthan Compounder Recruitment 2023, Rajasthan Nurse Recruitment 2023, Rajasthan Ayurved Department Bharti 2023 Form Fee, Age Limit, Education Qualification, Exam Date, Selection Process, How To Apply, Syllabus And Exam Pattern All Details Visit nursing.rauonline.in
राजस्थान कंपाउंड और नर्स के 947 पदों पर भर्ती का नवीनतम विज्ञापन घोषित किया गया है ऑफिशल नोटिफिकेशन की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की गई है राजस्थान कंपाउंडर नर्स भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 06 अक्टूबर से 05 नवंबर 2023 तक भरे जाएंगे राजस्थान आयुर्वेद डिपार्मेंट भर्ती 2023 हेतु ऑफिशियल विज्ञापन और आवेदन करने हेतु सिद्ध लिंक नीचे उपलब्ध है

Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 राजस्थान कंपाउंड और नर्स के 947 पदों पर विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू

Rajasthan Compounder Nurse Vacancy 2023 Overview

OrganizationRajasthan Ayush (Ayurved/ Homeopathy/ Unani) Department
Post NameCompounder/ Jr. Grade Nurse
Advt No.01/2023
Total Posts947 Posts
Salary105033/- (Level-10 Pay Matrix)
Job LocationRajasthan
Apply Mode TypeOnline
Job Category TypeGovernment State Job
Official Websitenursing.rauonline.in
More Job Updaterpresult.com

Rajasthan Compounder Nurse Bharti 2023 Notification In Hindi

राजस्थान आयुष (आयुर्वेद/होम्योपैथी/यूनानी) विभाग ने कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के 947 पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद विभाग भर्ती 2023 के लिए ऑफिशल वेबसाइट @nursing.rauonline.in या फिर SSO ID के माध्यम से 05 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी राजस्थान कंपाउंडर नर्स भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नीचे अवश्य देखें और विस्तृत जानकारी के लिए या इस भर्ती की सभी अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े या फिर समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें

Important Date

Compounder And Nurse Bharti Notification Release Date05 October 2023
Online Form Start Date06 October 2023
Form Last Date05 November 2023
Rajasthan Compounder Nurse Exam Date 2023Update Soon.

Age Limit Details

राजस्थान आयुर्वेद विभाग भर्ती 2023 द्वारा आयोजित कंपाउंड और नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है जिसमें अभ्यर्थी की आयु की गणना के लिए निर्णायक तिथि 01 जनवरी 2024 रखी गई है आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी

Minimum Age = 18 Years
Maximum Age = 40 Years
Age Calculation = 01 January 2024

Application Form Fee

Category TypeForm Fee
General Category500/-
Reserve Category/ PWD400/-
Payment ModeOnline

Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 Education Qualification

भारत में स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या चार वर्षीय बी.एस.सी. (आयुर्वेद नर्सिंग), साथ में इन्टर्नशिप परन्तु यह है कि उपरोक्त अर्हक शैक्षणिक योग्यता, जो सीधी भर्ती के लिये नियमों या अनूसूची में यथा उल्लेखित पद के लिये निर्धारित है, आवेदन की अंतिम दिनांक तक प्राप्त करना अनिवार्य है।
साथ ही राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद अधिनियम 2012 (RAJASTHAN AYURVED NURSING COUNCIL) के प्रावधानों के अनुसार अंतिम दिनांक तक रजिस्ट्रेशन कराया जाना अनिवार्य है। वही अभ्यर्थी पद के लिये आवेदन करने के लिये पात्र होगा।

Rajasthan Compounder Nurse Vacancy Details Post Wise

राजस्थान आयुष विभाग द्वारा 947 पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें आयुर्वेद विभाग में 495 पद होम्योपैथिक विभाग में 288 पद और यूनानी विभाग के लिए 164 पद रखे गए हैं। राजस्थान कंपाउंडर नर्स भर्ती 2023 में नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए 881 पद और टीएसपी क्षेत्र के लिए 66 पद रखे गए हैं।

गैर अनुसूचित जनजाति क्षेत्र
आयुर्वेद विभाग456 पद
होम्योपैथिक विभाग265 पद
यूनानी विभाग160 पद
अनुसूचित जनजाति क्षेत्र
आयुर्वेद विभाग39 पद
होम्योपैथिक विभाग23 पद
यूनानी विभाग04 पद
कुल पदों की संख्या947 पद

Selection Process For Rajasthan Compounder And Nurse Vacancy 2023

  • अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों एवं अनुभव के आधार पर किया जाएगा
  • राजस्थान कंपाउंडर नर्स भर्ती 2023 के लिए राज्य सरकार, मुख्यमंत्री बीपीएल, जीवन रक्षा कोष, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर या सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में संचालित कोई आयुष परियोजना के अंतर्गत विज्ञापित पद के समान कार्य करने की अवधि के आधार पर अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रत्येक पूर्ण वर्ष के अनुभव पर 10% बोनस अंक एवं अधिकतम 30% बोनस अंक दिए जाएंगे
  • एक वर्ष से कम अवधि के लिए कोई बोनस अंक देय नहीं होगा
  • सीधी भर्ती हेतु वरीयता सूची तैयार करने के लिए 70% वेज अभ्यर्थी द्वारा राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधीनस्थ सेवा नियम 1966 (यथा संशोधित) एवं उक्त नियमों के संलग्न अनुसूची में वर्णित अर्हक परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत प्रतिशत लिया जाएगा
  • अभ्यर्थी सिलेक्शन प्रोसेस की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकता है

How To Apply Rajasthan Compounder And Nurse Recruitment 2023

  • ऑफिशियल वेबसाइट nursing.rauonline.in को ओपन करना है।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन में जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करके उसमें दी गई सभी जानकारी अवश्य पढ़नी है उसके बाद ही आवेदन करें
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट या फिर एसएसओ आईडी लॉगिन करेंगे
  • यहां पर आपको रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर Rajasthan Compounder Nurse Recruitment 2023 Apply Online Link पर क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है और आखिर में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है

Important Links

Apply Online LinkApply Now
Official NotificationNotification PDF
सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट सबसे पहलेJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
Official WebsiteAyurved Department

WhatsApp Group Join Join Now